बिज़नेस / Adani Group के शेयरों में आज भी आई जोरदार गिरावट, कई स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट

Zoom News : Feb 13, 2023, 01:57 PM
Adani Group Shares: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज भी कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 7.36 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ग्रुप की करीब 4 कंपनियों की रेटिंग को निगेटिव कर दिया है. इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. आज अडानी पोर्ट्स, अडानी गैस और विल्मर समेत ज्यादा स्टॉक्स में गिरावट हावी है. 

अडानी एंटरप्राइजेज 7 फीसदी फिसला

बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.36 फीसदी यानी 136 रुपये की गिरावट के साथ 1,710.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स के शेयर भी 5.73 फीसदी यानी 33.45 रुपये फिसलकर 550.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. 

इन स्टॉक्स में आई 5 फीसदी की गिरावट

बता दें ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर्स में लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. अडानी पावर के शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 156.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये पर और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये पर आ गया. इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई.

इन शेयरों में भी है गिरावट

बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 फीसदी टूटकर 349 रुपये, अडाणी विल्मर 3.31 फीसदी टूटकर 421.65 रुपये, एनडीटीवी 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 203.95 रुपये पर आ गया. एसीसी का शेयर 1.49 फीसदी के नुकसान से 1,853 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER