Business / CNG-LPG के बाद अब PNG हुआ महंगा, झटके में 5 रुपये बढ़ गए दाम

Zoom News : Apr 01, 2022, 09:54 PM
New Delhi : नए वित्त वर्ष के पहले दिन भले ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हों लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से घरेलू पीएनजी की कीमत में 5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की गई है।

ये फैसला आंशिक रूप से इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कीमत 41.61 रुपये/एससीएम (वैट सहित) होगी। गाजियाबाद और नोएडा के लिए, घरेलू पीएनजी की कीमत 5.85 रुपये बढ़ाकर 41.71 रुपये / एससीएम कर दी गई है।

बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के भाव 63.38 रुपये किलो होंगे जबकि गुरुग्राम यह 69.17 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER