IPL 2022 / क्वालीफायर में विराट के फेल होने पर सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़

आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स (RCB Vs RR) से हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' में हो रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 7 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया है। इस मुकाबले में आरसीबी के बड़े प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास कमाल नहीं कर सके और एक बार फिर से सस्ते में वापस लौट गए।

आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स (RCB Vs RR) से हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' में हो रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 7 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया है। इस मुकाबले में आरसीबी के बड़े प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास कमाल नहीं कर सके और एक बार फिर से सस्ते में वापस लौट गए। वह मुकाबले में केवल आठ गेंदों पर केवल 7 रन ही बना सके। इसमें एक छक्का भी शामिल था। विराट पारी के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

आईपीएल का 15वां सीजन विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में केवल 341 रन ही बनाए। हालांकि इस दौरान उनका औसत 25 से कम ही रहा। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। विराट के बल्ले से इस सीजन में केवल दो ही अर्धशतक निकल पाया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जरूर 73 रनों की पारी खेली थी। लेकिन साथ ही वह इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का भी शिकार हुए।

17 (13)

52 (41)

41* (29)

12 (7)

5 (6)

48 (36)

1 (3)

12 (14)

0 (1)

0 (1)

9 (10)

58 (53)

30 (33)

0 (1)

20 (14)

73 (54)

25 (24)

7 (8)

आईपीएल के क्वालीफायर-2 में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीन बार क्वालीफायर-2 मैचों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। इस दौरान कोहली का स्कोर 8(12), 12(9), 7(8) रहा है। आईपीएल के प्लेआफ मैचों में भी विराट का प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 25.66 की औसत से केवल 308 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 120.31 का रहा है। इसमें दो अर्धशतक भी है।