बॉलीवुड / Alaya F हुईं वड़ा पाव और जलेबी याद में क्रेजी, शेयर किया डायटिंग की वॉट लगाने वाला VIDEO

Zoom News : Jun 04, 2021, 01:13 PM
बॉलीवुड | एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) अपने क्यूट अंदाज से हमेशा अपने फैंस का दिल जीतती हैं। वह अपने परफेक्ट फिगर और फिटनेस के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब उन्होंने अपने फैंस के सामने इस बात का खुलासा किया कि वड़ा पाव और जलेबी के चलते उन्हें डायटिंग करने में परेशानी हो रही है। 

मजेदार वीडियो में दिखाया हाल

अलाया एफ (Alaya F) ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जहां वह अपने क्रू से यह कहते नजर आ रही हैं कि उन्हें सेट पर जलेबी और वड़ा पाव सर्व न करें। कुछ देर बाद वह खुद इन लजीज पकवानों का स्वाद चखती नजर आ रही हैं। देखिए वीडियो...

अलाया एफ (Alaya F) इसके कैप्शन में लिखती हैं, 'क्या कहूं मैं? वड़ा पाव और जलेबियों के आसपास डाइटिंग करना मुश्किल है। सेट पर पर्दे के पीछे की कुछ मस्ती।'

इस फिल्म में आएंगी नजर

अलाया ने पिछले साल 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'आजा सजेया' में नजर आईं, जिसे पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित किया था।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER