गणतंत्र दिवस / PM मोदी, राहुल गाँधी समेत सभी मंत्रियों ने दी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Live Hindustan : Jan 26, 2020, 01:06 PM
Republic Day 2020 | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद! प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों ने भी सुबह-सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।' 

सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।' #गणतंत्रदिवस।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता, समता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा बंधुत्व को समर्पित 'गणतंत्र दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन उच्च आदर्शों को पुन: याद कर भारत की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।'

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को गणतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।'

भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आज रविवार को एक समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर नब्बे मिनट के इस समारोह में इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER