India vs Australia / विराट-रोहित के मैच के बिके सारे टिकट, यहां तूफानी बैटिंग करते दिखेंगे

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज का क्रेज अभी से दिख रहा है। सिडनी वनडे के टिकट चार महीने पहले ही बिक गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी इस सीरीज को खास बना रही है, जिसे उनकी "फेयरवेल" माना जा रहा है।

India vs Australia: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन इस बीच क्रिकेट के गलियारों में उस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की चर्चा जोरों पर है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर साथ खेलते नजर आएंगे। चौंकिए मत, ये मौका मिलने वाला है आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में, जिसकी शुरुआत अक्टूबर में होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुलासा किया है कि सीरीज के पहले वनडे—जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा—के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

वनडे सीरीज में दिखेगा दिग्गजों का जलवा

भारत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। वनडे सीरीज में रोहित और विराट दोनों खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट चुके हैं। इस सीरीज को उनके लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारतीय फैंस में इस सीरीज को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि "सिडनी वनडे और कैनबरा में होने वाले टी20 के टिकट मुकाबले से चार महीने पहले ही खत्म हो चुके हैं। एमसीजी और गाबा में होने वाले टी20 मैचों की भी भारी मांग है।"

90,000 टिकट बिके, भारतीय फैंस का जोश चरम पर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सिर्फ दो हफ्तों में आठ मैचों के लिए 90,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसमें से 16% टिकट भारतीय फैन क्लबों ने खरीदे हैं। ‘भारत आर्मी’ ने 2,400 से ज्यादा टिकट तो ‘फैंस इंडिया’ ने 1,400 से अधिक टिकट खरीदे हैं, जिससे साफ है कि यह सीरीज भारतीय दर्शकों के लिए बेहद खास है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देगा खास सम्मान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संकेत दिया है कि यह दौरा विराट और रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। ऐसे में वे इस सीरीज को दोनों दिग्गजों के लिए खास बनाने की योजना बना रहे हैं। उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह सीरीज सिर्फ मुकाबलों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे अध्यायों की विदाई भी बन जाएगी।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका

यह सीरीज सिर्फ खेल का रोमांच नहीं, भावनाओं का संगम भी बनने जा रही है। रोहित और विराट जैसे सितारे जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साथ उतरेंगे, तो सिर्फ रन नहीं बरसेंगे—यादें बनेंगी। और इन यादों का गवाह बनने के लिए टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं।