जरा हटके / शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, देखे VIDEO

Zoom News : Dec 24, 2020, 03:09 PM
विशेष | सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ के वीडियो (Jugaad Video) काफी पसंद किए जाते हैं। भारतीय जुगाड़ में सबसे आगे होते हैं और इस बात से बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी सहमत हैं। वो अपने ट्विटर अकाउंट पर कई जुगाड़ वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया। अब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक और जुगाड़ का वीडियो (Jugaad Video) शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। एक शख्स ने जुगाड़ कर अनोखी बैलगाड़ी (Bullock Cart) बनाई। उन्होंने बैठने की जगह पर एम्बैसेडर कार (Ambassador Car) का पीछे का हिस्सा लगा दिया। पहली बार में आपको लगेगा कि यह एम्बेसडर कार है, लेकिन जब आप पूरी कार देखेंगे तो आपको जुगाड़ का सबूत मिल जाएगा।

इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क और टेस्ला इस कम लागत की रीनूअबल एनर्जी-फ्यूल कार का मुकाबला कर सकेंगे। उत्सर्जन स्तर के बारे में निश्चित नहीं है, हालांकि, अगर आप मीथेन को ध्यान में रखते हैं।' 

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर 23 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 23 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER