Uttarakhand / प्लीज मेरा बैग ले जा दो, अंकिता ने रोते हुए आखिरी बार किसे किया था कॉल

Zoom News : Sep 24, 2022, 05:01 PM
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर पूरे उत्तराखंड में गुस्सा है। आक्रोशित भीड़ रिजार्ट में आग लगा चुकी है। भाजपा आलाकमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलकित आर्य के भाई और पिता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 19 साल की अंकिता अब इस दुनिया में नहीं रही, इस बात को उसके घरवाले और दोस्त मानने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंकिता का शव बैराज से बरामद कर लिया गया है। आज शाम पोस्टमार्टम के बाद हत्या के असली कारणों का पता लग पाएगा। इससे इतर, अंकिता भंडारी का मौत से पहले आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें अंकिता काफी परेशान है और रोते-रोते रिजॉर्ट के रसोइया को कॉल करके बैग ले जाने को कह रही है। 

अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उत्तराखंड में उबाल है। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों की जमकर पिटाई कर डाली और कपड़े फाड़ दिए। देर रात सरकार के आदेश पर प्रशासन ने गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया तो शनिवार सुबह भीड़ ने रिजॉर्ट में आग लगा दी। 

भाजपा विधायक की गाड़ी में तोड़ फोड़

भीड़ का गुस्सा इस कदर है कि पुलिस बल को शांत करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानून के हिसाब सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केस को एक दिन में सॉल्व करने पर पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की। उधर, भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। कड़ी मशक्कत के बाद विधायक की गाड़ी को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के चुंगल से छुड़ाया। 

अंकिता का आखिरी फोन कॉल

आजतक चैनल के मुताबिक, अंकिता भंडारी ने मौत से पहले रिजॉर्ट के रसोइया को कॉल किया था। रिपोर्ट कहती है कि अंकिता ने रोते-रोते रसोइया से बात की थी। रसोइया कहता है- मैडम क्या हुआ। जवाब में अंकिता रोते हुए कह रही है...प्लीज मेरा बैग ऊपर ले जा दो दुकान तक। इस पर रसोइया फिर कहता है मैडम क्या हुआ। फिर अपने एक साथ को यह कहते हुए सुनाई देता है कि चल गाड़ी घुमा दे। इस फोन कॉल से पता लगता है कि अंकिता पुलकित की गेस्ट के साथ सोने की बात से काफी आहत थी और नौकरी छोड़ना चाहती थी। 

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्चट की नौकरी करती थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर अंकिता की नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता पुलकित से इस बात को लेकर नाराज थी कि वह उससे गेस्ट के साथ शारिरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। अंकिता ने जब मना कर दिया और उसे सबक सिखाने की बात कही तो वह भड़क गया। पहले वो अंकिता को बैराज के पास ले गया। वहां दोस्तों के साथ शराब पी और फिर अंकिता को बैराज में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER