स्मार्टवॉच / लॉन्चिंग से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुई Apple Watch Series 7, कीमत लीक

Zoom News : Oct 05, 2021, 12:01 PM
एपल के आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही Apple Watch Series 7 को लॉन्च किया गया था लेकिन कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब भारत में उपलब्ध होने से पहले ही Apple Watch Series 7 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि अब इसकी लिस्टिंग हटा भी दी गई है लेकिन पेज का यूआरएल अभी भी है।

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक Apple Watch Series 7 की कीमत एपल वॉच सीरीज 6 के मुकाबले 1,000 रुपये अधिक होगी। एपल वॉच सीरीज 7 को भारतीय बाजार में एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील दोनों वेरियंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा GPS और सेलुलर दोनों का सपोर्ट मिलेगा।

Apple Watch Series 7 की कीमत
Apple Watch Series 7 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 41,900 रुपये हो सकती है। यह कीमत जीपीएस और 41mm साइज की होगी। वहीं 45mm की कीमत 44,900 रुपये हो सकती है। Apple Watch Series 7 GPS + सेलुलर वर्जन (41mm) की कीमत 50,900 रुपये होगी और 45mm की कीमत 53,900 रुपये होगी। वहीं स्टेनलेस स्टील वेरियंट की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये हो सकती है। बता दें कि Apple Watch Series 6 को भारत में 40,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।

Apple Watch Series 7 की स्पेसिफिकेशन
Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm केस वेरियंट में पेश किया गया है। वॉच में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वॉच 6 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलेगी। नई वॉच में फिटनेस और हेल्थ को लेकर कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर है। इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है।

कंपनी का दावा है Apple Watch Series 7 उसकी अब तक की सबसे बेहतरीन वॉच है। इसे IP6X रेटिंग मिली है। इस वॉच की बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर एपल का कहना है कि इसे लेकर आप कहीं भी जा सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं होगी। इसकी बैटरी को लेकर पूरे दिन (18 घंटे) का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसका एक NIKE एडिशन भी पेश किया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER