Uniform Civil Code / चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी बनाने का निर्णय

Zoom News : Oct 29, 2022, 05:06 PM
Uniform Civil Code: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित की जाएगी. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में ये कमेटी बनाई जाएगी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस बात का ऐलान किया.

गृहमंत्री हर्ष संघवी ने किया ऐलान

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC) के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला हुआ है.

CM भूपेंद्र पटेल ने किया ट्वीट

कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता की जांच करने और इसके लिए एक मसौदा तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के लिए राज्य कैबिनेट की बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER