कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 16,764 नए मामले सामने आए, 220 मौते दर्ज हुई

Zoom News : Dec 31, 2021, 10:58 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16,764 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 1270 तक पहुंच गए हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ''पिछले 24 घंटों में 66,65,290 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 144.54 करोड़ से अधिक हो गया है। रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है। वहीं, 0.89% पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 47 दिनों से 1% से कम बनी हुई है।''

आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,764 नए मामले सामने आने और 220 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है।

23 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।

एक्टिव केसों में फिर हो रहा इजाफा

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में अभी 91361 मरीजों का इलाज जारी है। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 8,959 की वृद्धि दर्ज की गयी है।

64 दिनों के बाद 16 हजार के पार गए दैनिक मामले

आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं, जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गयी है। आपको बता दें कि इससे पहले 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER