भीनमाल में हल्ला बोल / बढ़ती बिजली दरों के विरोध में भाजपाइयों ने डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन किया, सीएम गहलोत का पुतला फूंका

Zoom News : Aug 31, 2020, 04:51 PM
भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भीनमाल | भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार "हल्ला बोल" कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका। ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की।

भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि सरकार ने राज्य के किसानों के साथ वादा खिलाफी का कार्य किया है इस कोरोना काल मे विद्युत दरो में फ्यूल चार्ज के नाम पर विद्युत दरों में वृद्धि कर जनता पर भारी भरकम चार्ज लगाने का काम किया है, सरकार किसानों व आमजन को राहत देने की बजाय बिजली बिल सहित विभिन्न चार्ज दुगना कर जनता पर अत्याचार कर रही है। इस जन विरोधी नीतियों के चलते राज्य की जनता परेशान है। वही, विद्युत बिलो पर अनावश्यक सरचार्ज को बिजली बिलों में नही हटाने पर आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है।

रैली निकाली

इससे पूर्व प्रगटेश्वर महादेव मंदिर पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां पर सीएम का पुतला बनाकर रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। डिस्कॉम कार्यालय गेट के बाहर सीएम का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली में सभी कार्यकर्ताओं में राज्य सरकार निकम्मी सरकार की तख्तियां, मुंह पर काला मास्क, हाथ पर काली पट्टी और आगे "हल्ला बोल" का बैनर लेकर चल रहे थे। 

ये रहे मौजूद

हल्ला बोल कार्यक्रम में जिला प्रमुख बन्ने सिंह, प्रदेश पैनलिस्ट सांवलाराम देवासी, विधानसभा प्रभारी माधु सिंह, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, शेखर व्यास, जोरावर सिंह राव, जिलामंत्री लता व्यास ,जुंजाणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष टीकमसिंह राणावत, पूर्व नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी, नगर महामंत्री किशोर सांखला, महादेवाराम घांची, सुमेरमल बाफना, , बद्रीनाराय गोड, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भरतसिंह राव, पार्षद जयसिंह राव , प्रवीण दवे, छेलसिंह देवल, विक्रमसिंह ईराणी, भाविका नामदेव, गजेन्द्र दवे, अक्षय गहलोत, भावेश बंजारा, रणजीत मल परमार, सुरेश बंजारा, कुलदीप यागी, सुरेश, मुकेश माहेश्वरी, विकास सोलंकी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER