देश / पुणे में बीजेपी कार्यकर्ता ने ₹1.6 लाख की लागत से बनवाया पीएम मोदी को समर्पित मंदिर

Zoom News : Aug 18, 2021, 07:36 AM
पुणे: भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर स्थापित किया है जिसके अंदर उनकी मूर्ति लगाई गई है। मयूर मुंडे (37) नामक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने “अयोध्या में राम मंदिर बनवाया” इसलिए मोदी के सम्मान में उन्होंने यह मंदिर बनवाया है। यह मंदिर पुणे के औंध इलाके में स्थित है।

रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करने वाले मुंडे ने कहा, “प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने विकास के बहुत से कार्य किये हैं और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने, राम मंदिर बनवाने और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगा कि जिस व्यक्ति ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया उनके लिए एक मंदिर होना चाहिए इसलिए मैंने अपने परिसर में यह मंदिर बनाने का निर्णय लिया।”

मुंडे ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा, निर्माण में लगे जयपुर के लाल मार्बल और निर्माण की लागत 1.6 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मंदिर में मोदी को समर्पित एक कविता भी देखी जा सकती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER