Lok Sabha Election / राजस्थान से भाजपा की आई 15 प्रत्याशियों की पहली सूची- राहुल कस्वां का कटा पत्ता

Zoom News : Mar 02, 2024, 07:48 PM
Lok Sabha Election: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से चुनाव लड़ेंगे। इन नामों पर 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी। भाजपा ने 5 सांसदों के टिकट काटे हैं। वहीं कांग्रेस से आए दो नेताओं काे भी चुनाव में उतारा है।

कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट

भाजपा ने कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट दिया है। नागाैर से डॉ. ज्योति मिर्धा और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को टिकट दिया गया है। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में आई थीं। वहीं, मालवीय कुछ दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में आए हैं।

5 सांसदों के टिकट काटे

भाजपा ने 5 सांसदों के टिकट काट दिए हैं। बांसवाड़ा (एसटी) कनकमल कटारा की जगह महेंद्र जीत सिंह मालवीय को टिकट दिया है।

भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया है। चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत को प्रत्याशी घोषित किया है।

इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी

​​​​​​राजस्थान की 10 सीटों पर अब उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। इसमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, राजसमंद, अजमेर सीट शामिल हैं।

इन सीटों पर बदले गए चेहरे

अलवर : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है। यहां से बालकनाथ सांसद थे। वे अब विधायक बन चुके हैं।

नागौर : इस बार भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। पिछले चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन किया था।

मोदी के भरोसेमंद चेहरे, चौथी-तीसरी बार भी मिला टिकट

15 घोषित सीटों में से कई चेहरे ऐसे हैं, जिनको चौथी बार भी टिकट दिया गया है। इनमें बारां-झालावाड़ सीट से दुष्यंत सिंह और बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल का नाम सबसे पहले है। इनके अलावा तीसरी बार टिकट पाने वालों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा से सांसद ओम बिरला, पीपी चौधरी, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नाम प्रमुख हैं।

गुरुवार को देर रात तक नामों पर हुआ था मंथन

इससे पहले दिल्ली में गुरुवार (29 फरवरी) को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक हुई थी। शाम को शुरू हुई ये बैठक देर रात करीब सवा 3 बजे तक चली थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा BJP शासित राज्यों के CM भी मौजूद रहे। बैठक में बारी बारी से राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई थी।

दो लोकसभा चुनाव में सभी सीटें भाजपा ने जीतीं

2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंध के तहत हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ी थी, वहां भी हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी।

झाझड़िया की राजनीति में एंट्री

पद्मभूषण से सम्मानित जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया की राजनीति में एंट्री हो गई है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने चुरु से टिकट दिया है। इसकी घोषणा शनिवार को पार्टी ने शनिवार को की। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित झाझड़िया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

28 फरवरी को दो बार पैरालंपिक  में स्वर्ण विजेता देवेंद्र झाझड़िया ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के नौ मार्च को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा किसी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं दिया है। ऐसे में झाझरिया का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। वर्तमान में दीपा मलिक इसकी चेयरमैन है।

पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले पहले पैरा एथलीट

देवेंद्र पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले देश के पहले पैरा एथलीट हैं। झाझड़िया ने तीन ओलंपिक में देश को मेडल दिलाया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है। झाझड़िया राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने पिछले साल टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले एथेंस 2004 और रियो 2016 के पैरा ओलंपिक खेलों में देवेंद्र देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

उन्होंने एथेंस पैरा ओलंपिक 2004 में स्वर्ण पदक जीता था। किसी भी एकल स्पर्धा में भारत के लिए पहला पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले चूरू के जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया को साल 2004 और साल 2016 में पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विभिन्न अवार्ड और पुरस्कार मिल चुके हैं।

भारत सरकार द्वारा खेल उपलब्धियों के लिए देवेंद्र को खेल जगत का सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व उन्हें पद्मश्री पुरस्कार, स्पेशल स्पोर्ट्स अवार्ड 2004, अर्जुन अवार्ड 2005, राजस्थान खेल रत्न, महाराणा प्रताप पुरस्कार 2005, मेवाड़ फाउंडेशन के प्रतिष्ठित अरावली सम्मान 2009 सहित अनेक इनाम-इकराम मिल चुके हैं। वे खेलों से जुड़ी विभिन्न समितियों के सदस्य रह चुके हैं। 

साधारण परिवार में हुआ था जन्म

देवेंद्र का जन्म चूरू के सादुलपुर के एक साधारण किसान दंपती रामसिंह और जीवणी देवी के आंगन में 10 जून 1981 को हुआ था। देवेंद्र ने सुविधाहीन परिवेश और विपरीत परिस्थितियों को कभी अपने मार्ग की बाधा बनने नहीं दिया। गांव के जोहड़ में एकलव्य की तरह लक्ष्य को समर्पित देवेंद्र ने लकड़ी का भाला बनाकर खुद ही अभ्यास शुरू कर दिया।

स्कूल से की भाला फेंकने की शुरुआत

1995 में स्कूली प्रतियोगिता से उन्होंने भाला फेंकने की शुरूआत की। कॉलेज में पढ़ते वक्त बंगलौर में राष्ट्रीय खेलों में जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में पदक जीतने के बाद तो देवेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर जेवलिन थ्रो में सामान्य वर्ग के साथ कड़े मुकाबले के बावजूद स्वर्ण पदक जीतना देवेंद्र के लिए बड़ी उपलब्धि थी। इस तरह उपलब्धियों का सिलसिला चल पड़ा पर वास्तव में देवेंद्र के ओलंपिक स्वप्न की शुरुआत हुई। 

बनाया विश्व रिकॉर्ड

2002 के बुसान एशियाड में देवेंद्र ने स्वर्ण पदक जीता। साल 2003 के ब्रिटिश ओपन खेलों में देवेंद्र ने जैवलिन थ्रो, शॉट पुट और ट्रिपल जंप तीनों स्पर्धाओं में सोने के पदक अपनी झोली में डाले। देश के खेल इतिहास में देवेंद्र का नाम उस दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया, जब उन्होंने 2004 के एथेंस पैरा ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

इन खेलों में देवेंद्र द्वारा 62.15 मीटर दूर तक भाला फेंक कर बनाया गया। विश्व रिकॉर्ड स्वयं देवेंद्र ने ही रियो में 63.97 मीटर भाला फेंककर तोड़ा। बाद में देवेंद्र ने साल 2006 में मलेशिया पैरा एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीता। साल 2007 में ताईवान में अयोजित पैरा वर्ल्ड गेम में स्वर्ण पदक जीता और वर्ष 2013 में लियोन (फ्रांस) में हुई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER