झारखंड चुनाव परिणाम / 25 सीट के साथ बीजेपी का खेल ख़त्म, जानिए किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें, और वोट प्रतिशत

News18 : Dec 24, 2019, 07:38 AM
Jharkhand Assembly Election | झारखंड विधानसभा चुनाव के सभी 81 सीटों के नतीजे (Jharkhand Elections Results) देर रात तक आ चुके हैं। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले महागठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर राज्य में बहुमत हासिल किया है। वहीं बीजेपी (BJP) 25 सीटों के साथ राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। झारखंड में सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को शिबू सोरेन के घर पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की बैठक होगी। यहां विधायक दल के नेता चुना जाएगा। अभी तक की स्थिति को देखकर साफ है कि हेमंत सोरेन को विधायक दल को नेता चुना जाएगा। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।

किसे कितनी सीटें मिलीं

झारखंड चुनाव आयोग के जारी आकंड़ों के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 30 सीटें, बीजेपी को, 25 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक को 3 सीटें, आजसु (AJSU) पार्टी को 2 सीटें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन) को 1 सीट, निर्दलीय 2 सीट, राष्ट्रीय जनता दल(RJD)को 1 सीट, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को 1 सीट मिली है। 

किस पार्टी का कितना रहा वोट प्रतिशत

झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम जारी करने के बाद राजनीतिक दलों को मिले वोट प्रतिशत को जारी किया है। इसमें सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 18।72% वोट मिले हैं। इसके बाद राज्य दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को बीजेपी 33।37% वोट मिले हैं। इसके बाद कांग्रेस को 13।88% वोट मिले हैं। एजेएसयू पार्टी को 8।10% वोट मिले हैं। निर्वाचन आयोग ने उन सभी राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत को जारी किया है, जिन दलों ने राज्य में चुनाव लड़ा था। अन्य राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत इस तरह है :-

राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत

एएएपी 0.23%

एआईएफबी 0.04%

एआईएमआईएम1.16%

एआईटीसी 0.29%

एजेएसयूपी 8.10%

बीजेपी 33.37%

बीएलएसपी 0.01%

बीएसपी 1.53%

सीपीआई 0.46%

सीपीआईएम 0.32%

आईएनसी 13.88%

आईयूएमएल 0.03%

जेडी(एस) 0.01%

जेडी(यू) 0.73%

जेएमएम 18.72%

जेवीएम 5.45%

एलजेपी 0.30%

एनसीपी 0.42%

एनओटीए 1.36%

एनपीईपी 0.01%

आरजेडी 2.75%

एसएचएस 0.08%

एसपी 0.11%

अन्य 10.63%

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER