Bihar Politics / बीजेपी के हाईकमान ने लालू की फैमिली को किया फोन- बिहार की सियासत 360 डिग्री घूमी

Zoom News : Aug 09, 2022, 10:46 AM
Bihar Politics: बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बीजेपी हाईकमान ने अपने धुर विरोधी आरजेडी के चीफ लालू यादव के परिवार से बातचीत है. सूत्रों के मुताबिक, ये जानकारी मिली है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरियां क्या बिहार में नए गठबंधन की सरकार लाने वाली हैं, इसके कयास लगाए जाने लगे हैं.

बिहार में सभी की निगाहें अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने-अपने विधायकों की बुलाई गई बैठकों पर है, जिससे बिहार में राजनीतिक बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं, आरजेडी ने अपने सभी विधायकों से कहा है कि अगले 3-4 दिन पटना में ही रहें. वहीं, ऐसा ही आदेश कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को दिया है कि पटना में उपस्थित रहे. इस बीच, आरजेडी को लेफ्ट के विधायकों का भी साथ मिल रहा है. लेकिन, बीजेपी आलाकमान की तरफ से लालू यादव की फैमिली को आए फोन ने सभी को चौंका दिया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER