देश / बिहार संपर्क क्रांति की बोगी से मिला बम, आंदोलन की आड़ में समस्तीपुर को दहलाने की थी साजिश

Zoom News : Jun 19, 2022, 09:04 PM
समस्तीपुर. अग्निपथ के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान समस्तीपुर को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच से संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है, चर्चा है कि वह आईडी है। इसी ट्रेन की बोगियों को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। जली हुई बोगियों की जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु बरामद की गई। मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी हृदयकांत ने बताया कि ट्रेन की बोगी से जो सामग्री मिली है, उसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है कि उक्त सामग्री विस्फोटक है या कुछ और। दूसरी ओर इस मामले में रेल थाने की पुलिस और आरपीएफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। 

शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में आउटर पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जिन बोगियों को उपद्रवियों ने जलाया, उसकी बगल वाली एसी बोगी से आईडी जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। जिस कोच से यह मिला है, उसे आग से बचाने के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों के अलावा घटना देखने गये लोगों ने धक्का देकर हटाने की कोशिश की थी। कोच की 

जांच के दौरान बरामद वस्तु को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था। 

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि समस्तीपुर को दहलाने के लिए ट्रेन में आगजनी से एक दिन पूर्व यानी गुरुवार को शहर के एक खेल मैदान में कुछ लोगों ने बैठक की थी। इसमें उपद्रव की रूपरेखा तैयार की गयी थी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER