IND vs ENG / बुमराह रचेंगे इंग्लैंड में इतिहास, टूट जाएगा पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज का कीर्तिमान

20 जून से इंग्लैंड दौरे पर उतर रही भारतीय टेस्ट टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि तेज आक्रमण की अगुवाई बुमराह करेंगे। बुमराह को SENA देशों में वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 2 विकेट चाहिए। वे जल्द ही नंबर-1 एशियाई तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज खेलने जा रही है। इस बार सीरीज की शुरुआत लीड्स के प्रतिष्ठित हेडिंग्ले मैदान से होगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, जिनके पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।

बुमराह के निशाने पर SENA में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने SENA देशों में कुल 146 विकेट झटके थे। बुमराह के नाम वर्तमान में 145 विकेट हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में यदि वे दो विकेट लेते हैं, तो वे अकरम को पीछे छोड़ देंगे और SENA में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।

इसके अलावा, अगर बुमराह इस सीरीज में 5 विकेट और चटका लेते हैं, तो वे SENA देशों में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन जाएंगे, जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज:

स्थानगेंदबाज                                 विकेट
1                    वसीम अकरम (PAK)146
2जसप्रीत बुमराह (IND)145
3अनिल कुंबले (IND)141
4इशांत शर्मा (IND)130
5मुथैया मुरलीधरन (SL)125

बुमराह का शानदार टेस्ट करियर

जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अब तक 45 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 205 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वे 13 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 60 विकेट झटके हैं, जिनमें 9 टेस्ट मैच इंग्लैंड की सरजमीं पर शामिल हैं। इन 9 मुकाबलों में उन्होंने 37 विकेट चटकाए हैं, और 2 बार 5 विकेट हॉल का कारनामा किया है।

गिल की कप्तानी और बुमराह की धार—टीम इंडिया का नया दौर

शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, जिनसे टीम को आक्रामक और निडर नेतृत्व की उम्मीद होगी। वहीं जसप्रीत बुमराह अपने अनुभव और रफ्तार से इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनने को तैयार हैं। उनके पास न सिर्फ इतिहास रचने का मौका है, बल्कि भारत को विदेशी सरजमीं पर एक और बड़ी सीरीज जीत दिलाने की जिम्मेदारी भी है।