- भारत,
- 11-Jun-2025 07:20 AM IST
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज खेलने जा रही है। इस बार सीरीज की शुरुआत लीड्स के प्रतिष्ठित हेडिंग्ले मैदान से होगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, जिनके पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।
बुमराह के निशाने पर SENA में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने SENA देशों में कुल 146 विकेट झटके थे। बुमराह के नाम वर्तमान में 145 विकेट हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में यदि वे दो विकेट लेते हैं, तो वे अकरम को पीछे छोड़ देंगे और SENA में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा, अगर बुमराह इस सीरीज में 5 विकेट और चटका लेते हैं, तो वे SENA देशों में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन जाएंगे, जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज:
स्थान | गेंदबाज | विकेट |
---|---|---|
1 | वसीम अकरम (PAK) | 146 |
2 | जसप्रीत बुमराह (IND) | 145 |
3 | अनिल कुंबले (IND) | 141 |
4 | इशांत शर्मा (IND) | 130 |
5 | मुथैया मुरलीधरन (SL) | 125 |
जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अब तक 45 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 205 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वे 13 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 60 विकेट झटके हैं, जिनमें 9 टेस्ट मैच इंग्लैंड की सरजमीं पर शामिल हैं। इन 9 मुकाबलों में उन्होंने 37 विकेट चटकाए हैं, और 2 बार 5 विकेट हॉल का कारनामा किया है।
गिल की कप्तानी और बुमराह की धार—टीम इंडिया का नया दौर
शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, जिनसे टीम को आक्रामक और निडर नेतृत्व की उम्मीद होगी। वहीं जसप्रीत बुमराह अपने अनुभव और रफ्तार से इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनने को तैयार हैं। उनके पास न सिर्फ इतिहास रचने का मौका है, बल्कि भारत को विदेशी सरजमीं पर एक और बड़ी सीरीज जीत दिलाने की जिम्मेदारी भी है।