- भारत,
- 23-Dec-2019 07:31 PM IST
- (, अपडेटेड 23-Dec-2019 07:33 PM IST)
जयपुर | झोटवाड़ा श्रीराम नगर विस्तार स्थित दिशा पाठशाला में सोमवार को बच्चों ने क्रिसमस मनाया। बच्चों ने सांता क्लोज की यूनीफार्म पहनकर एंजोय किया। लाल कपड़ों में सजकर आए बच्चों ने क्रिसमस मनाते हुए खूब आनंद लिया। स्कूल संचालकों के अनुसार बच्चों ने ड्रेसकोड में सांता क्लोज की यूनीफार्म पहनी और खूब आनंद उठाया। इसमें बच्चों ने सांता क्लॉज और एंजल्स की वेशभूषा पहनकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। क्रिसमस-डे के उपलक्ष्य में स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बच्चों ने नृत्य और नाटिका के माध्यम से ईसा मसीह के जीवन प्रसंगों की प्रस्तुति दी।
