चिली / 38 लोगों को लेकर अंटार्कटिका जा रहा चिली वायुसेना का कार्गो प्लेन लापता

News Platform : Dec 10, 2019, 10:17 AM
Chile Military Plane Disappear : चिली में एक सैन्य विमान के लापता होना की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 38 लोग सवार थे, चिली की सेना ने विमान के लापता होने की पुष्टि की है. चिली की वायु सेना ने जानकारी दी है कि 38 लोगों के साथ एक सैन्य विमान लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को अंटार्कटिका में आधार के लिए देश के दक्षिण से उड़ान भरने के बाद ये विमान लापता हो गया.

वायु सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि एक C 130 हरक्यूलिस विमान ने स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 4:55 दक्षिणी शहर पंटा एरेनास के राष्ट्रपति एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिक बेस से 38 लोग के साथ उड़ान भरी थी. वायु सेना के बयान में कहा है कि राजधानी सैंटियागो से करीब 1860 मील दूर स्थित शहर पंटा एरेनास से 38 लोगों के साथ उड़ान भरी थी. जिसमें क्रू के 17 सदस्य शामिल हैं. बाकी 21 यात्री हैं. बता दें कि वायु सेना ने लापता होने से पहले विमान का अनुमानित स्थान दिखाते हुए ट्विटर पर एक मैप पोस्ट किया है. फिलहाल, विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER