स्पोर्ट्स / इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हारने पर शास्त्री ने कहा- उस दिन भगवान उनके ड्रेसिंग रूम में बैठे

The Quint : Jul 10, 2019, 03:50 PM
इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हार पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि उस दिन भगवान मेजबान टीम के ड्रेसिंग रूम थे। शास्त्री ने कहा, ‘ उम्मीद है कि फाइनल में अगर दोबारा इंग्लैंड से न तो भगवान हमारे ड्रेसिंग रूम में रहें। उस मुकाबले में हम खराब नहीं खेले थे, हारना बस किस्मत की बात थी।’ भारत अगर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर थी

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर थी। 9 में से वह सिर्फ एक ही मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को वह मुकाबला जीतना जरूरी था। उसने भारत को 31 रन से हरा दिया था।

शास्त्री ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्म की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रोहित वनडे के महान खिलाड़ियों में एक हैं। चाहे इस टूर्नमेंट में रन बनाते या नहीं, फिर भी वे महानतम वनडे खिलाड़ियों में ही रहते। पिछले कई सालों में रिकॉर्ड शानदार रहा है। वनडे में तीन दोहरे शतक उनके नाम है।’

शास्त्री ने कहा, ‘किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने तीन दोहरे शतक नहीं लगाए। उनका शानदार फॉर्म में होना कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर वह वर्ल्ड कप जैसे टूर्नमेंट में यह फॉर्म दिखाते हैं तो बतौर कोच यह मेरे लिए अच्छा है।’

रोहित ने इस टूर्नामेंट में पांच शतक लगाए। उन्होंने पिछले तीनों मुकाबलों में 100+ रन किए। कोच शास्त्री को पांचों में से सबसे मुश्किल शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाला लगा। उन्होंने कहा, ‘वह विकेट मुश्किल था। पिच में दो पेस थे। इसलिए मुझे लगता है कि रोहित की सभी पारियों में वह एक स्पेशल पारी थी।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER