स्पोर्ट्स / विश्व कप सेमीफाइनल की हार पर विराट ने कहा- सुबह उठते ही मन उदास हो जाता था

Dainik Bhaskar : Aug 03, 2019, 03:13 PM
खेल डेस्क. क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के साथ खत्म हो गया था। इस मैच को हुए तीन हफ्ते से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली अबतक उस हार की टीस को भूला नहीं पाए हैं। उनका कहना है कि टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अगले कई दिनों तक सुबह उठते ही उस मैच को याद करके उनका मन उदास हो जाता था। उनके मुताबिक उस हार के बाद के कुछ दिन तो बेहद मुश्किल भरे रहे थे।

विराट ने यह बात वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले फ्लोरिडा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की नजर अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर है।

‘हम अब आगे बढ़ चुके हैं’

विराट ने कहा, ‘‘हार के बारे में सोचकर मन उदास हो जाता है। इसके बाद दिनभर में आप कई चीजें करते हैं। फिर अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। हम पेशेवर हैं। अब आगे आ चुके हैं। हर टीम को आगे बढ़ना ही पड़ता है। इसलिए विश्व कप में जो कुछ भी हुआ, हम उसे स्वीकार करते हैं।’’

विंडीज के खिलाफ पहले टी20 की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘कल का फील्डिंग सेशन और कुछ समय जो हमने मैदान पर बिताया, वह शानदार था। हर कोई उत्साहित था। खेलने के लिए तैयार था। फिर से मैदान पर लौटना चाहता था। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में यही सबसे अच्छा है। जो आप कर सकते हैं, वह बस यह कि जितनी जल्दी हो सके, ग्राउंड में पहुंच जाएं।'

‘अब टी20 विश्व कप की तैयारी’

विराट ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए ये टूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने, अपनी क्षमता दिखाने के साथ ही अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका है। हम जानते हैं कि पंत के अंदर कितनी क्षमता है। हम सब चाहते हैं कि वे भारतीय टीम के लिए लगातार प्रदर्शन करें।’’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER