बिज़नेस / कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ₹122 प्रति यूनिट सस्ता हुआ

Zoom News : Jun 01, 2021, 06:39 PM
नई दिल्ली: जून महीना शुरू होते ही सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती कर दी है। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन गैस कंपनियों ने क​मर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती कर दी है। दिल्ली में 1 जून से 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं, इसके पहले इसका रेट 1595.50 रुपये था।

बता दें कि 1 मई को गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 45.50 रुपए की कटौती कर दी थी। तब इसके भाव 1641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गए थे। वहीं रसोई गैस की बात करें तो अप्रैल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ती हुई थी। इसके बाद दिल्ली में घरेलू गैस 809 रुपये में मिल रही है। अभी भी यही कीमत स्थिर है।

इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई कीमत 1595.50 रुपए की जगह अब 1473.5 रुपए है। मुंबई में 1545 रुपए की जगह नई कीमत  1422.5 रुपए, कोलकाता में 1667.50 रुपए की जगह 1544.5 रुपए और चेन्नई में  1725.50 रुपए की जगह  1603 रुपए है।

इस साल 115 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमतें 

2021 में घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढ़कर यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। 1 मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रैल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER