मोबाइल-टेक / Coolpad Cool 6 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

Vikrant Shekhawat : Oct 16, 2020, 12:01 PM
Coolpad ने एक बार फिर वापसी करते हुए देश में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Cool 6 लॉन्च कर दिया है। Coolpad Cool 6 पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुए कूलपैड कूल 5 का अपग्रेडेड वेरियंट है। कूलपैड 6 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें कुछ 'बेस्ट अडवांस्ड स्मार्टफोन फीचर्स' और 'हाई-ऐंड मोबाइल गेमिंग' हैं। कूलपैड कूल 6 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।

कीमत
कूलपैड कूल 6 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन ब्लू और सिल्वर कलर में आता है। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल सिम वाला कूलपैड कूल 6 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है। कूलपैड कूल 6 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो कूल 6 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। कैमरा मॉड्यूल के रियर पर फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 21 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

कूलपैड कूल 6 को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जो एआई स्मार्ट पावर मैनेजमेंट से लेस है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कूलपैड कूल 6 का डाइमेंशन 157x76x8 मिलीमीटर और वज़न 120 ग्राम है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER