Coronavirus / इस राज्य में कोरोना विस्फोट, 14 मौतों के साथ अबतक 336 ने जिंदगी से हार मानीं

Live Hindustan : Aug 04, 2020, 07:37 AM
बिहार: में सोमवार को इलाज के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हो गयी वहीं 2297 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। अबतक 336 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अबतक 59,567 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जबकि 38, 508 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 64.65 फीसदी हो गयी। वहीं,

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पटना में 293, कटिहार में 137, बेगूसराय में 130,  वैशाली में 115, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, भोजपुर, नालंदा में 84-84, मुजफ्फरपुर में 82, पूर्णिया में 72, सीतामढ़ी में 69, रोहतास में 68, सीवान व सुपौल में 57-57, खगड़िया में 51,  बक्सर में 49, औरंगाबाद व दरभंगा, समस्तीपुर में 46-46, बांका में 45, भागलपुर में 44, पश्चिमी चंपारण में 37, शेखपुरा में 30, लखीसराय में 26,अररिया में 24, गोपालगंज में 27, जमुई में 21, जहानाबाद में 17, कैमूर में 17, अरवल में 10, किशनगंज में 9,  मधेपूरा में 20, मुंगेर में 10, नवादा में 22, शिवहर में 8 नये संक्रमितों की पहचान की गयी।

 

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,524 सैंपल की जांच हुई 

पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 36, 524 सैंपल की जांच की गयी। इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 6 लाख 48 हजार 939 सैंपल की जांच की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से लेकर जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। एंटीजन किट से कोराना की मांग आधारित जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही बाढ़ राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई केंद्रों में भी एंटीजन से जांच की जा रही है। 


पिछले 24 घंटे में 1871 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए 

राज्य में पिछले 24 धंटे में 1871 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए। कोविड केयर सेंटर व कोविड केयर हेल्थ सेंटर में इलाज कराने वाले स्वस्थ हो चुके सभी व्यक्तियों को घर भेज दिया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER