Coronavirus / 8 दिनों से संक्रमण दर में गिरावट,अस्पतालों में घटी मरीजों की संख्या

Zoom News : Aug 20, 2022, 10:27 PM
New Delhi : राजधानी में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच पिछले आठ दिनों में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है। 11 अगस्त से 19 अगस्त तक संक्रमण दर घटने की वजह से कोरोना की जांच के के मुकाबले नए संक्रमित मिलने की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि 18 अगस्त को जांच कम होने की वजह से इसमें इजाफा दर्ज किया गया था। 

दिल्ली में 11 अगस्त को जांच कराने वाला लगभग पांचवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा था, जबकि 19 अगस्त यानी शुक्रवार को हर 13वां व्यक्ति संक्रमित मिला है। पिछले 8 दिनों में संक्रमण दर 17.83 फीसदी से घटकर 8.53 फीसदी हुई है। 11 अगस्त को 12,036 लोगों की जांच हुई और इनमें 17.83 फीसदी लोग संक्रमित मिले वहीं 19 अगस्त को 18,829 जांच में 7.53 फीसदी सैम्पल संक्रमित मिले हैं।

राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। 11 अगस्त को कुल  8840 सक्रिय मरीज थे। 19 अगस्त को इनकी संख्या घटकर 6146 रह गई।

अस्पतालों में 507 कोरोना मरीज

राजधानी के अस्पतालों में कुल 507 कोरोना संक्रमित या संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें 177 आईसीयू बेड पर हैं और 52 वेंटिलेटर बेड पर हैं। लोकनायक अस्पताल में 40 और जीटीबी अस्पताल में 25 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक अब अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है। अधिकतर भर्ती मरीज पहले से दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं।

सफदरजंग अस्पताल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा, 'कोरोना के छोटे-बड़े पीक आते रहेंगे। इस बार जो कोरोना का नया वेरियंट मिला था वह तेजी से फैलता है इसलिए मामले भी तेजी से बढ़े और पीक आम के बाद बहुत तेजी से कम भी हो जाते हैं। दिल्ली में संक्रमण दर लगातार कम होने से पीक निकल गया है। कोरोना के मामले घटते - बढ़ते रहेंगे , ऐसे में लोगों को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। हालांकि पहले से बीमार लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER