महाराष्‍ट्र / शनिवार को कोरोना वायरस से 322 मरीजों की मौत और 9601 केस

Zoom News : Aug 01, 2020, 10:39 PM

देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित है. यहां रोजाना 9 हजार से ज्‍यादा कोविड-19 (COVID-19) केस सामने आ रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को भी महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के 9601 मामले सामने आए और इस दौरान 322 मरीजों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण से 764 लोगों की मौत हो गई जिसमें से अकेले महाराष्‍ट्र में 322 लोगों की जान गई है. महाराष्‍ट्र में अभी तक कुल 4,31,719 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 2,66,883 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,49,214 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 15,316 लोग जान भी गंवा चुके हैं.


अगर, मुंबई की बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,059 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 45 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. मुंबई में आज 832 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्‍या बढ़कर 87,906 हो गई है. जबकि अभी भी 20,749 सक्रिय मामले हैं और 6,395 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं


24 घंटे में रिकॉर्ड 57 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता है. शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा केस आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 57, 118 मामले आए. बताया गया कि बीते 24 घंटे में 764 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 दिन में 36569 लोग ठीक हो गए. देश में अब तक संक्रमण के कुल मामले 16,95,988 हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार भारत की रिकवरी दर 64.4% से बढ़कर 64.5% हो गई. आंध्र और महाराष्ट्र से 10 हजार के करीब मामले सामने आए. बताया गया कि तमिलनाडु में अब बांग्लादेश (दुनिया में नंबर 16) से अधिक कोरोना मामले हैं. वहीं शुक्रवार को 5.25 लाख टेस्ट हुए. हालांकि ये टेस्ट गुरुवार की तुलना में 1.16 लाख कम थे. भारत में अब तक कुल 1.94 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER