Coronavirus India / जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप हुआ कम पर अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस

Vikrant Shekhawat : Dec 16, 2020, 10:10 AM
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 387 लोगों की मौत हो गई. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है. वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है.

कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 32 हजार 548 हो गई है. जब इस महामारी से अबतक एक लाख 44 हजार 96 लोगों की जान चली गई. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 32 हजार दो हो गई गई है. कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद अबतक 94 लाख 56 हजार 449 लोग अबतक इस महामारी को मात दे चुके हैं.

जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत को थी अन्य बीमारियां- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से 56% मामले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

दिल्ली में पहली बार 2 फीसदी से नीचे हुई कोरोना संक्रमण की दर

दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. पहली बार कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी से भी घटकर 1.9 फीसदी पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी 96 फीसदी के करीब पहुंच गया है. मौजूदा रिकवरी दर 95.97 फीसदी है जो अब तक की सबसे ज़्यादा है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER