News18 : Apr 28, 2020, 09:15 AM
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Covid-19) की वजह से देश में लगे लॉकडाउन की अवधि 3 मई को पूरी हो रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, सरकार हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर बाकी जगहों पर चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (Lockdown) को हटाने पर विचार कर रही है। फिलहाल ट्रेनें और फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, लॉकडाउन के बाद अगर आप फ्लाइट से यात्रा की सोच रहे हैं, तो आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा आपको अपनी अगली उड़ान के लिए दस्ताने, फेस मास्क और डिस्पोजेबल कैप्स भी खरीदने पड़ सकते हैं।
अंग्रेजी की बिजनेस वेबसाइट 'इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक डॉक्टरों, नौकरशाहों, एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों की एक टेक्निकल कमिटी हवाई यात्रा के नए नियमों पर विचार कर रही है, ताकि कोरोना महामारी को फ्लाइट में फैलने से रोका जा सके। इसके लिए कमिटी यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रहा है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। बता दें कि देश में फ्लाइट्स और ट्रेनों के 15 मई के बाद दोबारा चलने की उम्मीद है। वहीं, देश में पूरी तरह से लॉकडाउन जून तक हटाया जा सकता है।
कुछ ग्लोबल एयरलाइंस जैसे ईजीजेट फ्लाइट में मीडिल सीट को खाली रखने पर विचार कर रही है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। वहीं, कोरियन एयरलाइंस के फ्लाइट क्रू मेंबर टेकऑफ से लैंडिंग तक फुल प्रोटेक्टिव गियर- चश्मे, फेस मास्क और गाउन पहने रहेंगे।
अंग्रेजी की बिजनेस वेबसाइट 'इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक डॉक्टरों, नौकरशाहों, एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों की एक टेक्निकल कमिटी हवाई यात्रा के नए नियमों पर विचार कर रही है, ताकि कोरोना महामारी को फ्लाइट में फैलने से रोका जा सके। इसके लिए कमिटी यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रहा है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। बता दें कि देश में फ्लाइट्स और ट्रेनों के 15 मई के बाद दोबारा चलने की उम्मीद है। वहीं, देश में पूरी तरह से लॉकडाउन जून तक हटाया जा सकता है।
कुछ ग्लोबल एयरलाइंस जैसे ईजीजेट फ्लाइट में मीडिल सीट को खाली रखने पर विचार कर रही है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। वहीं, कोरियन एयरलाइंस के फ्लाइट क्रू मेंबर टेकऑफ से लैंडिंग तक फुल प्रोटेक्टिव गियर- चश्मे, फेस मास्क और गाउन पहने रहेंगे।