IPL 2021 / आईपीएल 2021 की नीलामी में बदली मोहम्मद अजहरुद्दीन की किस्मत, धमाकेदार पारी से मिला फायदा

Zoom News : Feb 19, 2021, 10:43 AM
IPL 2021 | केरल के धमाकेदार बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की किस्मत आईपीएल 2021 की नीलामी में  पूरी तरह बदल गई. उन्हें RCB टीम ने अपने खेमे में उनके बेस प्राइज पर 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. 

37 गेंद में जड़ा था ताबड़तोड़ शतक 

26 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली  धमाकेदार पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी.अजहरुद्दीन ने इस  पारी के दौरान 37 गेंद में  शतक पूरा किया था और 54 गेंद में 137* रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस पारी के दौरान अजहरुद्दीन ने 9 चौके और 11 छक्के जड़े थे. उनकी पारी के सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने टीम को ये जीत 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिलाई थी.

भाई ने रखा था अजहरुद्दीन नाम 

साल 1994 में जब अजहरुद्दीन का जन्म हुआ था तब उनके माता-पिता ने उनका अलग नाम रखा था. लेकिन उनके बड़े भाई कमरूद्दीन ने उनका नाम  मोहम्मद अजहरुद्दीन रख दिया क्योंकि वो टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान अजहरुद्दीन को अपना आदर्श मानते थे.  इस नाम का फायदा उन्होंने करियर के शुरुआती दौर से मिला और 'अजहर इन द मेकिंग' के संदर्भ में उनकी चर्चा होती थी. 

अब तक ऐसा रहा है करियर 

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2015 में केरल की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी और उसके  बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. अजहरुद्दीन ने केरल की ओर से अबतक कुल 22 प्रथम श्रेणी, 24 लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 24 टी20 मैच की 22 पारियों में 22.55 की औसत और  142.27  के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए हैं. नाबाद  137 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.

ऐसा रहा था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल में खेले 5 मैच में अजहरुद्दीन ने 30,137*, 0, 12 और 35 रन की पारियां खेली थी. पांच मैच में उन्होंने  53.5 की औसत से 214 रन बनाए थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER