Fire Accident / सिलिंडर ब्लास्ट के बाद लगी भयानक आग, चार लोगों की हुई मौत

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके की है। करीब 12।14 मिनट पर फर्श बाजार इलाके की भीकम सिंह कॉलोनी में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट होने के बारे में कॉल आई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। आग पर काबू पाया गया और 5 लोगों को वहां से निकाल कर तुरंत अस्पताल भेजा गया।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई जिसमें झुलसकर 4 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है। ये घटना कल रात 29 जून की है। 

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके की है। करीब 12।14 मिनट पर फर्श बाजार इलाके की भीकम सिंह कॉलोनी में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट होने के बारे में कॉल आई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। आग पर काबू पाया गया और 5 लोगों को वहां से निकाल कर तुरंत अस्पताल भेजा गया।

आग एलपीजी का सिलिंडर लीक होने की वजह से लगी थी। 4 लोगों की मौत धुएं की वजह से दम घुटने से हुई है। वहीं 25 फीसदी जल जाने की वजह से  एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। उसे हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।