स्मार्ट टीवी / Daiwa का 50 इंच वाला 4K UHD स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च

Zoom News : Apr 23, 2021, 11:43 AM
Daiwa ने अपना शानदार Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी का डिजाइन फ्रेमलेस है, क्योंकि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 96 प्रतिशत है। इसके अलावा टीवी में दमदार साउंड के लिए बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें यूजर्स को वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...     

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी 50 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 3,840x2,160 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर और HDR10 सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96 प्रतिशत है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में A55 क्वाड-कोर सीपीयू, Mali-G31 MP2 जीपीयू, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

मिलेंगे ओटीटी ऐप

कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और वूट जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2.4GHz वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।      

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी की कीमत

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

फरवरी में लॉन्च हुए दो नए टीवी

आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2021 में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे। इनमें पहला 32 इंच और दूसरा 39 इंच का था। कीमत की बात करें तो Daiwa D32S7B (32 इंच) स्मार्ट टीवी की कीमत 15,990 रुपये और Daiwa D40HDRS (39 इंच) स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। कंपनी ने दोनों स्मार्ट टीवी में अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। इसके जरिए यूजर्स टीवी को अपनी आवाज से ऑपरेट कर सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों टीवी हिंदी भाषा को सपोर्ट करते हैं।

इसके अलावा यूजर्स को टीवी में जी5, नेटफ्लिक्स और वूट जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A35 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER