Coronavirus / दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पड़ी धीमी, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Vikrant Shekhawat : Dec 07, 2020, 08:36 PM
Coronavirus | राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ती जा रही है। आज दिल्ली में 1674 नए पॉजिटिव केस आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 53,207 टेस्ट किए गए, जिसमें से 1674 पॉजिटिव केस निकले हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में लगातार पॉजिटिविटी रेट भी कम होता जा रहा है। यहां अब सकारात्मक दर 3.15 फीसदी रह गई है। वहीं 3,818 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इसमें खुशी जताई है।

राजधानी में हारता कोरोना

राजधानी दिल्ली में अब जाकर कोरोना की लहर धीमी पड़ रही हैं। त्योहार के बाद से ही दिल्ली में हालात खराब हो गए थे। एक एक दिन में 8,000 से ज्यादा मामले और 100 से ज्यादा मौतें हो रहीं थीं। सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एक महीने पहले सात नवंबर को सकारात्मकता दर 15.26% थी जो अब घटकर 3.15% हो गई। इसी अवधि के दौरान RTPCR सकारात्मकता 30.20% से घटकर 6.68% हो गई। पिछले 6 महीनों में सबसे कम सकारात्मकता दर अब है।

रविवार को इतने मामले

उन्होंने कहा कि स्थिर रूप से कोरोना मामलों और सकारात्मकता में कमी आ रही है। यह जारी रहेगा। कृपया सभी सावधानियों का पालन करें। रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2,706 नए मामले सामने आए।

पिछले दिनों ऐसा रहा कोरोना

ध्यान रहे कि इस हफ्ते गुरुवार को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत, शुक्रवार को यह 4.78 प्रतिशत और शनिवार को 4.2 प्रतिशत थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 से रविवार को 69 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9,643 पर पहुंच गई है। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी 24,693 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,92,250 हो गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER