Delhi Metro / मेट्रो में खराबी के कारण बेहाल हुए लोग, स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भीड़

Zoom News : Jun 06, 2022, 10:02 PM
Delhi Metro Blue Line: दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो कुछ घंटों के लिए लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई. तकनीकी खराबी के कारण लोगों को मेट्रो स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि ब्लू लाइन कॉरिडोर में सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं प्रभावित हुईं. यमुना बैंक और ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं किसी काफी देर तक ठप रहीं.

यूपी लाइन (द्वारका की ओर जाने वाली) पर टूटे हुए संपर्क तार (ओएचई का हिस्सा) की मरम्मत का काम करने के लिए आज शाम 06.35 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रभावित रही. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक एक पक्षी के ट्रेन के ओएचई / पेंटोग्राफ से टकराने के कारण ये दिक्कत आई.

इस खराबी के कारण इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच यात्रियों को ट्रेवेल करने के लिए एक शटल ट्रेन सेवा मुहैया कराई गई थी. हालांकि, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक की पूरी ब्लू लाइन पर रात आठ बजे से सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER