दिल्ली / दिल्ली में 2020 में बढ़ा लिंगानुपात, प्रति 1,000 पुरुषों पर अब 933 महिलाएं: सिसोदिया

Zoom News : Oct 29, 2021, 03:20 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रति एक हजार पुरुष पर 933 महिलाएं हैं। वर्ष 2019 में यह लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरुष पर 920 महिलाओं का था। यही नहीं दिल्ली में शिशु मृत्यु दर में भी 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह आंकड़ा अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जन्म और मृत्यु दर को लेकर जारी वार्षिक रिपोर्ट-2020 में सामने आया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लिंगानुपात दर में हुई बढ़ोतरी सामाजिक जागरूकता को दर्शाती है। हमारा समाज शिक्षित होने के साथ बच्चियों के महत्व को समझ रहा है।

अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वर्ष 2019 में शिशु मृत्यु दर प्रति हज़ार 24.19 फीसदी थी, जबकि 2020 में ये घटकर 20.37 फीसदी रह गई है। सिसोदिया ने कहा कि शिशु मृत्यु दर में आई यह गिरावट स्वास्थ्यकर्मियों के बेहतर काम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने का नतीजा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मातृ मृत्यु दर में भी कमी आई है। वर्ष 2019 में मातृ मृत्यु दर 0.55 थी, जो 2020 में घटकर 0.54 प्रति हजार रह गई है।

जन्मदर में कमी

अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जन्म दर 2019 की 18.35 फीसदी प्रति हजार की तुलना में घटकर वर्ष 2020 में 14.85 फीसदी प्रति हज़ार रह गई। वर्ष 2020 के दौरान, कुल 3,01,645 जन्म दर्ज किए गए, जबकि 2019 में यह 3,65,868 था। वहीं, सरकार का दावा है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते मृत्युदर भी घटी है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में मृत्यु दर 7.29 के मुकाबले 2020 में यह घटकर 7.03 प्रति हजार रह गई है। 2019 में कुल 1.45 लाख से अधिक की मौत हुई थी जो कि 2020 में 1.42 लाख से अधिक रह गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER