Omicron BA.2 new threat / अमेरिकी विशेषज्ञ की मांग बीए.2 को तुरंत चिंताजनक स्वरूप घोषित करो, बताई बड़ी वजह

Zoom News : Feb 21, 2022, 09:07 AM
कोरोना महामारी दुनिया का पीछा नहीं छोड़ रही है। अब ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BA.2 को लेकर जापान में किए गए शोध में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। इसे देखते हुए अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के इस नए उप स्वरूप को तुरंत चिंताजनक वैरिएंट (variant of concern) घोषित किए जाना चाहिए। 

ओमिक्रॉन के बीए.2 सब स्ट्रैन या उप स्वरूप को लेकर किए गए इस अध्ययन के निष्कर्ष बतौर कहा गया है कि 'यह न केवल तेजी से फैलता है बल्कि गंभीर रोग भी पैदा कर सकता है।'  इस शोध रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका के लोक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ एरिक फीगल-डिंग ने बीए.2 को तुरंत चिंताजनक स्वरूप घोषित करने की मांग की। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER