HARYANA / जींद में डेरा प्रमुख ने सेवक की पीट-पीटकर की हत्या, पानी की टंकी में फेंका शव

Zoom News : Apr 03, 2022, 09:07 AM
जींद के अलेवा गांव शिरडी डेरा के प्रमुख ने शुक्रवार रात को अपने सेवक पोपड़ा निवासी रामफल की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को डेरे के पास पानी की टंकी के पास फेंक दिया गया। वारदात की सूचना पर पहुंची अलेवा थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने डेरा प्रमुख बाबा शंभूनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में पोपड़ा गांव निवासी दिनेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामफल दो महीने से गांव अलेवा के शिरडी डेरा में बाबा शंभूनाथ का सेवक था। बाबा रोहतक जिले के गांव टिटौली का रहने वाला है और उसका असली नाम कुलदीप है।

फिलहाल वह अलेवा में रहता था। शुक्रवार रात को रामफल व बाबा शंभूनाथ के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर बाबा ने तैश में आकर उसके सिर व आंखों पर डंडे से वार कर दिया। जब वह बेसुध होकर गिर गया और बाबा वहां से फरार हो गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER