टेनिस / जोकोविच ने ओलंपिक्स में हिस्सा लेने की घोषणा की, गोल्डन स्लैम जीतने की संभावना बरकरार

Zoom News : Jul 17, 2021, 09:39 AM
बेलग्रेड: मौजूदा समय में दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। विम्बलडन चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक खेलेंगे जिससे गोल्डन स्लैम का उनका सपना पूरा हो सकता है। 34 साल के जोकोविच ने ट्वीट किया कि उन्होंने टिकट करा ली है और ओलंपिक में सर्बिया के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है।

जोकोविच ने रविवार को ही विम्बलडन जीता जो, उनके कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने इसके बाद कहा था कि वह अभी कह नहीं सकते कि टोक्यो ओलंपिक खेलेंगे या नहीं। अगर वह टोक्यो ओलंपिक में सिंगल गोल्ड जीतते हैं और अमेरिकी ओपन खिताब भी जीत लेते हैं तो 'गोल्डन स्लैम' पूरा करने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।

इसमें एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक गोल्ड मेडल शामिल है। स्टेफी ग्राफ अकेली टेनिस खिलाड़ी हैं, जो यह कारनामा कर चुकी हैं। उन्होंने 1988 में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक गोल्ड जीता था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER