देश / डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट के अपग्रेड रेंज का किया सफल परीक्षण; वीडियो आया सामने

Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2021, 09:18 AM
नई दिल्ली: शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से निर्मित पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी रॉकेट रॉकेट 45 किलोमीटर तक की दूरी पर टारगेट को नष्ट कर सकता है। DRDO ने बताया ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से ये सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार पिनाका रॉकेट्स को मल्‍टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से छोड़ा जाता है। यह लॉन्‍चर केवल 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट्स दागने की क्षमता रखता है। इसको भगवान शंकर के धनुष 'पिनाक' के नाम पर विकसित किया गया है। इस मिसाइल सिस्‍टम को भारत और पाकिस्‍तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है।

पिनाका मूल रूप से मल्‍टी-बैरल रॉकेट सिस्‍टम है। इससे सिर्फ 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। डीआरडीओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पिनाका सिस्‍टम की एक बैटरी में छह लॉन्‍च व्हीकल होते हैं, साथ ही लोडर सिस्टम, रडार और लिंक विद नेटवर्क सिस्‍टम और एक कमांड पोस्‍ट होती है। एक बैटरी के जरिए 1x1 किलोमीटर एरिया को पूरी तरह ध्‍वस्‍त किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यह कम तीव्रता वाली युद्ध जैसी स्थिति के दौरान काम करने में बेहद कारगर है और सैन्‍य क्षमता में जबर्दस्‍त इजाफा करती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER