सोनीपत / बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो फैक्टरी में भीषण आग से हड़कंप, बैग बनाने की फैक्टरी में लगी आग

Zoom News : Mar 10, 2022, 04:21 PM
हरियाणा के सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेपर कैरी बैग बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग से लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही फैक्टरी कर्मियों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग ने साथ लगती एक कपड़े की फैक्टरी को भी चपेट में लिया। अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग से भारी नुकसान की आशंका है।

गुरुवार सुबह बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित केके पेपर प्रोडक्ट्स फैक्टरी में अचानक आग लग गई। कैरी बैग की फैक्टरी में आग तेजी से फैलती चली गई। जिसने कुछ देर में ही पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद अंदर मौजूद कर्मियों को बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका।

आग इतनी तेजी से भड़की की पीछे स्थित कपड़ा फैक्टरी को भी अपनी चपेट में लिया। आग की सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। अग्निशमन विभाग की करीब आठ गाड़ियां काबू पाने पर लगी है। इसके लिए गन्नौर, सोनीपत, राई, कुंडली से दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER