सोलर प्लांट में आग / एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क में लगी आग, दो घंटे बाद आग पर काबू, करोड़ों का नुकसान

Vikrant Shekhawat : Jul 09, 2020, 07:15 PM

गुजरात के पाटण स्थित एशिया पीपावाव कॉर्पोरेशन में बुधवार शाम करीब 7 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लाइट पैनल के ट्रांसफॉर्मर में लगी। देखते ही देखते आग प्लांट के एक हिस्से में फैलती चली गई और सोलर के कई पैनल आग की चपेट में आ गए। सोलर पार्क के इंचार्ज हितेश पटेल ने बताया कि आग से करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। 


एशिया के सबसे बड़े प्लांट में फायर फाइटर ही नहीं
प्लांट में लगी आग से प्लांट की सबसे बड़ी खामी भी सामने आई है कि यहां कोई फायर फाइटर ही नहीं है। आग लगने के बाद पाटण जिले से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। हालांकि प्लांट में पानी की कमी नहीं है, लेकिन प्लांट में फायर फायटर की ही नियुक्ति नहीं की गई है। इसके चलते आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लग गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER