- भारत,
- 11-Jun-2019 11:23 PM IST
भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान के मलबे की एमआई-17 हेलीकॉप्टर से ली गई पहली तस्वीर एएनआई ने जारी की है। गौरतलब है, 3 जून को लापता हुए विमान का मलबा 9वें दिन मंगलवार को पहली बार अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले में 12,000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया। गौरतलब है कि विमान में 13 लोग सवार थे।
