- भारत,
- 08-Mar-2019 11:55 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 09:45 PM IST)
जोधपुर ।दिल विदेशी लेकिन रंग देसी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा बुधवार शाम को पाल रोड स्थित अमरगढ़ रिसोर्ट में। जहां अमेरिका में अमेजोन कंपनी में रोबोटिक ऑपरेशन इंजीनियर जोशुआ मिडलटन व शहर के नजदीक स्थित जालेली नायला गांव के निवासी उर्वशी चौधरी परिणय बंधन में बंधे। देसी दुल्हन व विदेशी दूल्हा की जोड़ी को देखने शादी में शामिल लोगों में भी काफी क्रेज दिखा। पारंपारिक रीति-रिवाजों के साथ तमाम रस्म अदा की गई। इस दौरान जब यह देश है वीर जवानों का गाना वह घूमर गाने की मधुर धुन जब बैंड वादकों ने प्रस्तुत की तो न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी बाराती भी झूम उठे। स्वयं दूल्हे ने भी नृत्य किया। विवाह समारोह को देख कर ऐसा लगा मानो दो सभ्यता का एक साथ मिलन हो रहा हो। दूल्हे के साथ अमेरिका से आए उनके मित्र भी इस दिवस को यादगार बनाने के लिए राजस्थान के पारंपरिक वेशभूषा पहने नजर आए।दो साल पहले किया था प्रपोज दूल्हे जोशुआ ओर अमेरिका में ही एमेजॉन कंपनी में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर उर्वशी की मुलाकात 2 वर्ष पूर्व कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। 1 दिन पार्क में जोशुआ ने उर्वसी को प्रपोज किया। जब उर्वशी ने हां कहा तो दोनों के परिवार के सदस्य एक दूसरे मेम्बर से मिले। उसके बाद शादी का कार्यक्रम तय हुआ दूल्हे की जिद थी कि वह इंडियन स्टाइल में ही शादी करेगा।