सावधान / पीएम केयर्स के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, ऐसे करें आर्थिक सहायता

AMAR UJALA : Apr 04, 2020, 05:34 PM
PM cares Fund: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'पीएम केयर्स' में आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने इसी से मिलती जुलती आईडी बनाकर धोखाधड़ी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी साइबर ठगों का शिकार हुए कुछ लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक व दिल्ली की साइबर सेल के अधिकारियों को दी।

एसबीआई ने जारी किया अलर्ट

केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई यूपीआई आईडी (pmcares@sbi) है। जालसाजों ने इसकी तरह ही फर्जी आईडी बनाई है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने फर्जी यूपीआई आईडी को लॉक कर तत्काल अलर्ट भी जारी किया। एसबीआई ने बताया कि निम्नलिखित आईडी में सहायता ना करें, क्योंकि यह फेक है-

  • pmcarefund@sbi
  • pm.care@sbi
  • pmcare@sbi
  • pncare@sbi
  • pncares@sbi
  • pmcaree@sbi
  • pmcaress@sbi
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। यूपी पुलिस ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है। जिसमें असली और नकली दोनों ही यूपीआई आईडी का हवाला देते हुए आर्थिक सहयोग देने में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

नागरिक और संगठन वेबसाइट pmindia.gov.in पर जा सकते हैं और निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके ‘पीएम केयर्स फंड’ में आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

खाते का नाम: PM CARES

खाता संख्या: 2121PM20202

IFSC Code: SBIN0000691

Swift Code: SBININBB104

बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा

यूपीआई आईडी:  pmcares@sbi

भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

  • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक)
  • आरटीजीएस/एनईएफटी
  • इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER