देश / कोविड-19 के कारण हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान रद्द; 20 जून को सील रहेंगी ज़िले की सीमाएं

Zoom News : Jun 19, 2021, 07:10 PM
हरिद्वार: कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए गंगा दशहरा पर हरिद्वार में डुबकी नहीं लगाई जा सकेगी। जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए 20 जून को गंगा दशहरा और 21 जून को निर्जला एकादशी पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। शनिवार से ही हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। 21 जून तक सीमाओं से यात्रियों की एंट्री नहीं होगी।

दरअसल हरिद्वार में गंगा स्नान पर्वों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है। प्रतिवर्ष दशहरा के स्नान पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते आए हैं।

RTPCR निगेरिव रिपोर्ट जरूरी

हरिद्वार पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण होगा, वही हरिद्वार आ पाएंगे, लेकिन स्नान नहीं कर पाएंगे। एसएसपी के मुताबिक, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी पर सांकेतिक स्नान होगा।

सांकेतिक होगा स्नान

हरिद्वार पुलिस ने इन तीन दिनों तक हरिद्वार न आने की यात्रियों से अपील की है। हरिद्वार में होने वाले 20 जून के गंगा दशहरा और 21 जून को होने वाले निर्जला एकादशी स्नान को प्रशासन की ओर से सांकेतिक कराने का निर्णय लिया गया है।

शनिवार से ही सीमाओं को किया जाएगा सील

हरिद्वार पुलिस ने यात्रियों से 20 और 21 जून को हरिद्वार न आने की अपील की है। यात्री हरिद्वार न आ सके इसके लिए शनिवार से ही सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। किसी भी यात्री को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आने नहीं दिया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER