कोरोना की दवा / Glenmark ने FabiFlu नाम से लॉन्च की कोरोना की दवा, जानें कितनी होगी इसकी कीमत

Zoom News : Jun 20, 2020, 10:16 PM

नई दिल्ली  फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने शनिवार को बताया कि उसने एंटीवायरल ड्रग Favipiravir लॉन्च कर दिया है  कंपनी ने इस दवा का नाम FabiFlu रखा है, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 से मामूली संक्रमण वाले लोगों के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने इस दवा की कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट रखी है. ग्लेनमार्क ने बताया कि 200 mg के 34 टैबलेट वाले एक स्ट्रिप की कीमत 3,500 रुपये होगी 


FabiFlu कोविड-19 की इलाज के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली Favipiravir दवा है  इस दवा का इस्तेमाल पहले दिन डॉक्टर्स की सलाह पर 1,800 mg दो बार किया जा सकता है. इसके बाद अगले 14 दिन तक 800 mg का डोज़ (FabiFlu Dose) दिन में दो बार दिया जाएगा 


शुक्रवार को मिली थी मंजूरी

ग्लेनमार्क इस दवा को हिमाचल प्रदेश के बड्डी फैसिलिटी में बना रही है कंपनी ने बताया कि इस दवा को हॉस्पिटल्स और रिटेल चैनल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. मुंबई की इस दवा कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन की मंजूरी मिल गई है 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER