मोबाइल-टेक / 108MP कैमरा वाले Xiaomi Mi 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी को

Zoom News : Jan 30, 2021, 11:20 AM
Xiaomi Mi 11 को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 8 फरवरी को लाॅन्च किया जाएगा और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इस प्रोसेसर पर पेश होने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। इस प्रोसेसर को पिछले साल दिसंबर में लाॅन्च किया गया था। चर्चा है कि कंपनी Mi 11 के साथ ही बाजार में Mi 11 Pro को भी लाॅन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

TechRedar की रिपोर्ट के अनुसार शाओमी ने अपकमिंग स्मार्टफोन का लाॅन्च इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में दी गई जानकारी के अनुसार नया स्मार्टफोन 8 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लाॅन्च किया जाएगा। हालांकि, इनवाइट में Mi 11 Pro के लाॅन्च का खुलासा नहीं किया गया है। मी 11 के ग्लोबल लाॅन्च के साथ ही कंपनी MIUI 12.5 की भी घोषणा करेगी।

संभावित कीमत

Xiaomi Mi 11 की ग्लोबल कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लाॅन्च किया जा चुका है। जिसके मुताबिक इसके 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत CNY 3,999 यानि 45,300 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज माॅडल को CNY 4,299 यानि 48,700 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज माॅडल की कीमत CNY4,699 यानि 53,200 रुपये है। उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट में Mi 11 को केवल दो स्टोरेज माॅडल में लाॅन्च किया जा सकता है।

Xiaomi Mi 11 एंड्राइड 10 के साथ MIUI 12 पर आधारित होगा। इसमें 6.81 इंच का 2K WQHD एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का है, जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER