Business / सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी जारी, जानें आज का ताजा भाव

Zoom News : Jan 06, 2023, 05:45 PM
नई दिल्ली: Gold silver Price Today: नए साल 2023 (New Year 20223) की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो इससे पहले यह पता कर लें कि आज आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. इससे आपके लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. 

सोना 0.9 फीसदी हुआ महंगा, चांदी में 0.37 फीसदी की तेजी

आज, यानी शुक्रवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का रेट (Gold Price Today) 0.9 फीसदी तेजी के साथ 55,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 500 रुपये टूटकर 55,267 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, अगर चांदी की बात की जाए तो आज चांदी के रेट (Silver price Today) भी 0.37 फीसदी बढ़कर 68,295 रुपये प्रतिकिलो हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी 1,168 रुपये गिरकर 68,150 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी बढ़े सोने और चांदी के रेट

आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में भी आज सोने और चांदी (Gold silver Price) के रेट में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.3 फीसदी बढ़कर 1,838.38 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Rate) भी बढ़ गया है. आज चांदी का भाव 0.4  फीसदी की तेजी के साथ 23.30  डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

सोने के भाव में तेजी जारी रहने की उम्मीद

सोने की कीमत (Gold Rate) में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो साल 2023 में सोने का भाव एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार जा सकता है. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 58,888 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.

आपको बता दें कि सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति10 ग्राम पर पहुंच गया था. जिसके बाद नए साल में सोना अपने उच्च स्तर 56,200 रुपये की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER