Gold Price / हफ्तेभर में सस्ता हुआ सोना, आज ही कर लें खरीदारी जल्द 53000 हो जाएगा गोल्ड

Zoom News : Dec 26, 2021, 05:34 PM
Gold-Silver Price: हफ्तेभर में सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अगर आप भी आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि हफ्ते भर में सोना की कीमतों (Gold Price Today) में कितना चेंज आया है. आपको बता दें गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में तेजी रही है.

सस्ता हुआ सोना

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दौरान गोल्ड की कीमतों में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों में 777 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. 

गोल्ड लेटेस्ट प्राइस (Gold Latest Price on 26 December 2021)

सोने की कीमतों की बात करें तो 20 दिसंबर को गोल्ड का भाव 48527 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 24 दिसंबर को गोल्ड का भाव 48264 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था तो इस हिसाब से सोने की कीमतों में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है.

सिल्वर लेटेस्ट प्राइस (Silver Latest Price on 26 December 2021)

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात की जाए तो 20 दिसंबर को चांदी का भाव 61106 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. वहीं, 24 दिसंबर को चांदी का भाव 61883 रुपये प्रति किलोग्राम पर था तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 777 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है.

जानिए एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में तेजी जारी है. मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतें 53000 रुपये के लेवल पर जा सकती हैं. तो ऐसे में अगर आप इस लेवल पर सोने खरीदते हैं तो आपको आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. 

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER