Gold Price Today / सोना-चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

Zoom News : Dec 07, 2020, 07:52 PM
Gold Price Today: सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 72 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49388 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 51 रुपये नरम होकर 63013 रुपये प्रति किलो पर खुली। वहीं 22 कैरेट सोना 66  रुपये की तेजी के साथ  45239 रुपये पर पहुंच चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER